Poems

Rat Race

Rat Race

वो ऊँची इमारतों की चोटियों में खो गया आसमान फैक्टरियों के धुंए में छुप गए बादल दब गयी मोटरो के हॉर्न में वो गूँज चिड़ियों के चहकने और कबूतरों की गुटरगूँ स्टेशन की टीन की छत पर ही सिमट गयी रह गई वहीं गांव की पगडंडी पर अंगीठी की महक ,कच्ची मिट्टी की खुशबू. अपनी …

Rat Race Read More »

Sunna Manna Hai

सुनना मना है

मरीजों की कतार में वो बुढ़िया लिए चेहरे पे उम्र से ज़्यादा झुरिया दिल में बेटी के खोने का ग़म अकेले , थकी हुई , निराश और सुनाई देता था कम जांच पड़ताल व इलाज़ के साथ दिया जब उसे ऐसा मशविरा “सुनने की मशीन लगवाओ , अब और ऐसे सुनाई नहीं देगा। “ हैरान …

सुनना मना है Read More »